Help & Support   |   Register Now   |   Login Now     

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने गोवा से भारतीय नौ सेना के पोत वाहक जहाज आईएनएसवी तारिणी को झंडी दिखाकर रवाना किया। इसमें सभी महिला क्रू शामिल है।

नरेंद्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे ने मुंबई और अहमदाबाद के बीच चलने वाली भारत की पहली बुलेट ट्रेन के लिए आधारशिला रखी।

DRDO ने देश में ही विकसित तीसरी पीढ़ी की एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल (एटीजीएम) ‘नाग’ का सफल परीक्षण किया।

केन्या की जॉइसिलिन जेपकोजी 30 मिनट में 10 किमी सड़क दौड़ पूरी करने वाली पहली महिला बनीं।

मिस नॉर्थ डकोटा कारा मंड ने मिस अमेरिका-2018 का ख़िताब जीता।

चार बार के ओलंपिक चैंपियन मो फराह लगातार चार ग्रेट नोर्थ रन टाइटल्स जीतने वाले पहले एथलीट बने।

इंफोसिस ने ब्रिलियेंट बेसिक्स, लंदन का अधिग्रहण पूरा किया।

स्पेन के राफेल नडाल ने यूएस ओपन पुरुष एकल का ख़िताब जीता।

सुहास एल. वाई. ने जापान में खेली जा रही पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल चैम्पियनशिप में रजत पदक जीता।

14 सितम्बर : हिन्दी दिवस। 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा ने एक मत से यह निर्णय लिया कि हिन्दी ही भारत की राजभाषा होगी।